Gandhi & Poverty


Gandhi's Possessions 


Gandhi & Poverty

 

अंग्रेजी में एक शब्द है "एक्सपेंसिव-पावर्टी"

 इसका मतलब होता है.... "महंगी- गरीबी" अर्थात...

गरीब दिखने के लिए आपको बहुत खर्चा करना पड़ता है। गांधीजी की गरीबी ऐसी ही थी।

एक बार सरोजनी नायडू ने उनको मज़ाक में कहा भी था किआप को गरीब रखना हमें बहुत महंगा पड़ता है !!”

ऐसा क्यों ?......

गांधी जी जब भी तीसरे दर्जे में रेल सफर करते थे तो वह सामान्य तीसरा दर्जा नहीं होता था।

अंग्रेज नहीं चाहते थे की गांधी जी की खराब हालातों में, भीड़ में यात्रा करती हुई तस्वीरें अखबारों में छपे उनको पीड़ित (विक्टिम) कार्ड का लाभ मिले।

इसलिए जब भी वह रेल यात्रा करते थे तो उनको विशेष ट्रेन दी जाती थी जिसमें कुल 3 डिब्बे होते थे.....

जो केवल गांधी जी और उनके साथियों के लिए होते थे, क्योंकि हर स्टेशन पर लोग उनसे मिलने आते थे।

इस सब का खर्चा बाद में गांधीजी के ट्रस्ट की ओर से अंग्रेज सरकार को दे दिया जाता था।

इसीलिए एक बार मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था की .....

जितने पैसो में मैं प्रथम श्रेणी यात्रा करता हूँ उस से कई गुना में गांधीजी तृतीय श्रेणी की यात्रा करते हैं।

गांधीजी ने प्रण लिया था कि वे केवल बकरी का दूध पिएंगे। बकरी का दूध आज भी महंगा मिलता है, तब भी महंगा ही था... अपने आश्रम में तो बकरी पाल सकते थे, पर गांधी जी तो बहुत घूमते थे।ज़रूरी नही की हर जगह बकरी का दूध आसानी से मिलता ही हो। इस बात का वर्णन स्वयं गांधीजी की पुस्तकों में है, कैसे लंदन में बकरी का दूध ढूंढा जाता था, महंगे दामों में खरीदा जाता था क्योंकि गांधी जी गरीब थे, वो सिर्फ बकरी का दूध ही पीते थे...

ये बात अलग है कि खुशवंत सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि...

गांधी जी ने दूध के लिए जो बकरियां पाली थी, उनको नित्य साबुन से नहलाया जाता था, उनको प्रोटीन खिलाया जाता था। उनपर 20 रुपये प्रतिदिन का खर्च होता था।

90 साल पहले 20 रुपये मतलब आज हज़ारों रुपये...

बाकी खर्च का तो ऐसा है कि गांधीजी अपने साथ एक दानपात्र रखते थे जिसमें वह सभी से कुछ कुछ धनराशि डालने का अनुरोध करते थे।

इसके अलावा कई उद्योगपति उनके मित्र उनको चंदा देते थे।

उनका एक न्यास (ट्रस्ट) था जो गांधी के नाम पर चंदा एकत्र करता था।

उनके 75 वें जन्मदिन पर 75 लाख रुपए का चंदा जमा करने का लक्ष्य था, पर एक करोड़ से ज्यादा जमा हुए।

सोने के भाव के हिसाब से तुलना करें तो आज के 650 करोड़ रुपये हुए।

गांधी उतने गरीब भी नहीं थे, जितना हमको घुट्टी पिला पिलाकर रटाया गया है।


Birla House-Gandhi's Room

Click to Know More

Popular posts from this blog

भगवान श्री कृष्ण : मैं ही ईश्वर हूँ।

The Principle Of Al-Takiyah In Islam

Description of the Kings of Kali-Yuga in Bhagwad Puran

Ramkeli, Centre of Krishna Bhakti in Malda, Bengal

Beef and the Environment

Lord Krishna: I am god

COWS & SPIRITUALITY

SRI RADHA GOVINDAJI TEMPLE

Follow on Facebook

Views This Week

Popular posts from this blog

भगवान श्री कृष्ण : मैं ही ईश्वर हूँ।

Description of the Kings of Kali-Yuga in Bhagwad Puran

The Principle Of Al-Takiyah In Islam

Dargah of Jalaluddin Rawan Was a Shiva Temple

Ramkeli, Centre of Krishna Bhakti in Malda, Bengal

SRI RADHA GOVINDAJI TEMPLE

Vaishnav Culture of Bishnupur, West Bengal

Lord Krishna Praises The Trees