भगवान श्री कृष्ण: "वृक्ष हम सब की प्रेरणा का श्रोत हैं"





भगवान श्री कृष्ण अपने मित्रों को वृक्ष की तरह भाग्यवान होने को कहते हैं।

प्रस्तुत हैं भागवद पुराण के कुछ श्लोक जो भगवान कृष्ण ने कहे। 

अनुवाद : 
तब श्री शुकदेव जी ने कहा: प्रिय परीक्षित! एक दिन भगवान श्रीकृष्ण बलरामजी और ग्वालबालों के साथ गौएँ चराते हुए वृन्दावन से बहुत दूर निकल गए। सूर्य की किरणें बहुत प्रखर थीं। पर घने वृक्ष छत्ते का काम कर रहे थे।

तब भगवान ने अंशु, श्रीदामा, सुबल, देवप्रस्थ, वरुथप, आदि ग्वालबालों को संबोधित करते हुए कहा
मेरे प्यारे मित्रों! देखो ये वृक्ष कितने भाग्यवान हैं! इनका सारा जीवन केवल दूसरों की भलाई के लिए ही है। में कहता हूं इन्ही का जीवन सबसे श्रेष्ठ है। क्योंकि इनके द्वारा ही सब प्राणियों को सहारा मिलता है। जैसे किसी सज्जन पुरुष के घर से कोई याचक खाली हाथ नहीं लौटता, वैसे ही वृक्षों से सभी को कुछ कुछ मिल ही जाता है। वृक्ष खुद  दुःख सह कर भी महान व्यक्तियों की भांति सब की जरूरतों को पूरा करते हैं। 
मेरे प्यारे मित्रों। जीवन की सफलता इतने में है कि जहां तक हो सके अपने धन से, विवेक-विचार से, वाणी से और अपने प्राणों से भी ऐसे कर्म किये जायें जिससे दूसरों की भलाई हो। ये वृक्ष वर्षा, धूप, ठंडक, गर्मी आदि सह कर भी हमें शरण देते हैं। वे अपने पत्ते, फूल, फल, छाया, जड़, छाल, लकड़ी ही नहीं सुगंध, रस, राख और अँकुर भी प्रदान करते हैं।   


इस प्रकार संवाद करते हुए,  टहनिओं, पत्तों, फूल एवं फलों से झुके वृक्षों में विचरण करते हुए वे सभी यमुना तट पर निकल आये। राजन! यमुना जी का जल बड़ा ही मधुर, शीतल और स्वच्छ था। उन्होंने पहले गौओं को पिलाया फि खुद भी उस मधुर जल का पान किया।
*श्रीमद भागवद पुराण : श्लोक 10.22.29-38

 _____ XXXX _____

Click to Know More

Popular posts from this blog

भगवान श्री कृष्ण : मैं ही ईश्वर हूँ।

The Principle Of Al-Takiyah In Islam

Description of the Kings of Kali-Yuga in Bhagwad Puran

Ramkeli, Centre of Krishna Bhakti in Malda, Bengal

COWS & SPIRITUALITY

Beef and the Environment

Lord Krishna: I am god

SRI RADHA GOVINDAJI TEMPLE

Follow on Facebook

Views This Week

Popular posts from this blog

भगवान श्री कृष्ण : मैं ही ईश्वर हूँ।

Description of the Kings of Kali-Yuga in Bhagwad Puran

The Principle Of Al-Takiyah In Islam

Dargah of Jalaluddin Rawan Was a Shiva Temple

Ramkeli, Centre of Krishna Bhakti in Malda, Bengal

SRI RADHA GOVINDAJI TEMPLE

Vaishnav Culture of Bishnupur, West Bengal

Marimuthu Yoganathan - The Tree Man