डालडा वाले डालमिया सेठ
  डालडा  वाले  डालमिया  सेठ ..   डालडा  हिन्दुस्तान  लिवर  का  देश  का  पहला  वनस्पति  घी  था , जिसके  मालिक  थे  स्वतन्त्र  भारत  के  उस  समय  के  सबसे  धनी  सेठ  रामकृष्ण  डालमिया।   टाटा , बिड़ला  और  डालमिया  ये  तीन  नाम  बचपन  से  सुनते  आए  है।  मगर  डालमिया  घराना  अब  न  कही  व्यापार  में  नजर  आया  और  न  ही  कहीं  इसका  नाम  सुनाई  देता  है।  वास्तव  में  डालमिया  जी  ने  स्वामी  करपात्री  जी  महाराज  के  साथ  मिलकर  गौहत्या  एवं  हिंदू  कोड  बिल  पर  प्रतिबंध  लगाने  के  मुद्दे  पर  नेहरू  से  कड़ी  टक्कर  ले  ली  थी।   जहां  तक  रामकृष्ण  डालमिया  का  संबंध  है , वे  राजस्थान  के  एक  कस्बा  चिड़ावा  में  एक  गरीब  अग्रवाल  घर  में  पैदा  हुए  थे  और  मामूली  शिक्षा  प्राप्त  करने  के  बाद  अपने  मामा  के  पास  कोलकाता  चले  गए  थे।   वहां  पर  बुलियन  मार्केट  में  एक  Salesman के  रूप  में  उन्होंने  अपने  व्यापारिक  जीवन  का  शुरुआत  किया  था।  भाग्य  ने  डटकर  डालमिया  का  साथ  दिया  और  कुछ  ही  वर्षों  के  बाद  वे  देश  के  सबसे  बड़े  उद्योगपति  बन  गए।   उनका  ...